Women's Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's day)पर देश भर की ऐसी महिलाओं का जिक्र होता है जिन्होंने देश की तरक्की में अपना योगदान दिया है। होलोसेफ लेबल्स प्राइवेट लिमिटेड की एमडी मंजुला मिश्रा (Manjula Mishra)भी इनमें से एक हैं। ये मूलरूप से बिहार (Bihar)से हैं लेकिन इनकी शिक्षा वेस्ट बंगाल(West Bengal) से हुई। मंजुला मिश्रा (Manjula Mishra)रोजगार की तलाश में दिल्ली आई थीं, रोजगार के दौरान उन्हें कई तरह के अनुभव प्राप्त हुए।इससे इन्हें पता चला कि कैसे उद्यमी बना जा सकता है मंजुला ने अपने पति के साथ 2008 में कंपनी बनाई। वनइंडिया से बातचीत में उन्होंने नौकरी छोड़कर उद्यमी बनने की पूरी कहानी सुनाई। Women's Day 2025 <br /> <br />#WomensDay2025 #manjulamishragrnoida #OneIndia #WomenInLeadership #BreakingBarriers #Resilience #CareerGrowth #Entrepreneurship<br /><br />~HT.97~CO.360~GR.344~
